Get App

Trading Strategy: तीन स्टॉक्स, इस टारगेट-स्टॉप लॉस के साथ इंट्रा-डे में दांव लगाने की सलाह

Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:10 AM
Trading Strategy: तीन स्टॉक्स, इस टारगेट-स्टॉप लॉस के साथ इंट्रा-डे में दांव लगाने की सलाह
अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने आज इंट्रा-डे में तीन स्टॉक्स- बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC) पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX फिलहाल 1.94% की गिरावट के साथ 13.74 पर है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं-बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC)। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें।

BirlaSoft

आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी बिड़लासॉफ्ट में ₹448 के टारगेट प्राइस पर बाय पोजिशन लें। स्टॉप लॉस ₹420 के लेवल पर लगाएं।

PFC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें