Trading Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी सुस्ती दिख रही है। ऑयल एंड गैस को छोड़ किसी भी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% या इससे अधिक की बढ़त नहीं दिख रही है। वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX फिलहाल 1.94% की गिरावट के साथ 13.74 पर है। आज के मार्केट में अर्निंग्सवेव्सडॉटकॉम के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर (Mitessh Thakkar) ने तीन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। ये स्टॉक्स हैं-बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft), एलआईसी (LIC) और पीएफसी (PFC)। चेक करें कि इन स्टॉक्स में आज किस टारगेट के लिए किस तरफ पोजिशन लें और टारगेट प्राइस क्या रखें।
