Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने अगस्त महीने का कारोबारी डेटा जारी किया तो निवेशक परेशान हो गए और फटाफट शेयर बेचने लगे। इसके चलते शेयर धड़ाम से गिर गए। इससे पहले आज जब स्टॉक मार्केट में कारोबार शुरू हुआ था तो जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब-5% और 18% करने के प्रस्ताव को मंजूरी और कई चीजों पर जीएसटी घटाने के जीएसटी काउंसिल के फैसले के चलते खरीदारी के माहौल में यह भी ग्रीन जोन में खुला था। हालांकि बीएसई पर 1.21% की बढ़त के साथ ₹2299.00 के भाव पर खुलने के बाद यहां से यह 2.06% फिसलकर ₹2251.55 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव ने रिकवरी की कोशिश की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज यह 0.42% की गिरावट के साथ ₹2262.00 पर बंद हुआ है।
Angel One के लिए कैसा रहा अगस्त महीना?
लगातार चार महीने की बढ़त के बाद मासिक आधार पर अगस्त महीने में एंजेल वन का ग्रास क्लाइंट एक्विजिशन 15% गिरकर 5.5 लाख पर आ गया। जुलाई महीने में यह आंकड़ा 6.4 लाख पर था। हालांकि ओवरऑल क्लाइंट बेस मासिक आधार पर 1.5% बढ़कर 3.35 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान औसतन डेली ऑर्डर्स 8.1% बढ़कर 53.5 लाख से 57.8 लाख पर पहुंच गया। इसके चलते एंजेल वन का औसतन डेली टर्नओवर 10.5% बढ़कर ₹45.84 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
एंजेल वन के लिए अगस्त का महीना औसतन डेली टर्नओवर के मामले में धमाकेदार रहा जोकि मासिक आधार पर 30.5% उछलकर ₹1.46 लाख करोड़ पर पहुंच गया जोकि अक्टूबर 2024 के बाद का हाई लेवल है। इक्विटी मार्केट में एंजेल वन की हिस्सेदारी 67 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 20.7% पर पहुंच गई और एफएंडओ मार्केट में हिस्सेदारी 92 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 22.1% पर पहुंच गई। वहीं कमोडिटी मार्केट में तो एंजेल वन की हिस्सेदारी 390 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर जुलाई में 63.7% की तुलना में 67.6% पर पहुंच गई।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एंजेल वन के शेयर पिछले साल 9 दिसंबर 2024 को ₹3,502.60 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह तीन महीने में 44.56% फिसलकर 13 मार्च 2025 को ₹1,942.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 6 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹3100 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹2325 है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।