वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड के शेयरों में 18 दिसंबर को दिन में 20 प्रतिशत तक की बंपर बढ़त दिखी। BSE पर शेयर 522.50 रुपये के हाई तक गया और अपर सर्किट हिट हुआ। लेकिन सर्किट नहीं लगा। बाद में शेयर 19 प्रतिशत बढ़त के साथ 517.55 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने बताया था कि उसकी सब्सिडियरी एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एक जॉइंट वेंचर को दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट 1330 करोड़ रुपये के हैं। इन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई शहर में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट (MSW) के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए दिया है।
जॉइंट वेंचर में एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है। 29 प्रतिशत हिस्सेदारी मैसर्स जिगर ट्रांसपोर्ट कंपनी और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी एमके एंटरप्राइजेज के पास है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि दोनों कॉन्ट्रैक्ट 7 साल के लिए हैं। एक कॉन्ट्रैक्ट लगभग 684 करोड़ रुपये और दूसरा कॉन्ट्रैक्ट 646 करोड़ रुपये का है।
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल ने बयान में कहा कि ये प्रोजेक्ट मुंबई के म्युनिसिपल वेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। साथ ही सर्विस की विश्वसनीयता में सुधार करेंगे और कचरे का तय लैंडफिल साइट्स तक वक्त पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। ये कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में नहीं आते हैं।
Antony Waste Handling Cell शेयर एक साल में 22% कमजोर
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल का मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 46.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 22 प्रतिशत कमजोर हुआ है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8.52 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 25 लाख रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 35.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 24.19 करोड़ रुपये रहा।
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के चेयरमैन और एमडी जोस जैकब का कहना है, "हमें BMC से ये दो महत्वपूर्ण कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन कॉन्ट्रैक्ट मिलने की बहुत खुशी है। ये कॉन्ट्रैक्ट मिलना पूरे भारत के शहरी बाजारों में बड़े पैमाने पर म्युनिसिपल कचरा ऑपरेशंस चलाने में हमारी लीडरशिप को और मजबूत करता है। मुंबई हमेशा से ग्रुप के लिए एक महत्वपूर्ण जगह रही है। नए कॉन्ट्रैक्ट मिलना इस शहर के साथ हमारी लंबी पार्टनरशिप को और मजबूत करता है। ये 7 साल के कॉन्ट्रैक्ट रेवेन्यू की विजिबिलिटी बढ़ाते हैं, एक मजबूत मैनेजमेंट पोर्टफोलियो बनाने की हमारी रणनीति को सपोर्ट करते हैं। साथ ही हमारे स्टेकहोल्डर्स के लिए सस्टेनेबल ग्रोथ और लॉन्ग-टर्म वैल्यू देने की हमारी क्षमता को और मजबूत करते हैं।"
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।