APL Apollo Tubes के शेयरों में आ सकती है 45% की उछाल, मोतीलाल ओसवाल ने इस टारगेट प्राइस के साथ दी 'BUY' की सलाह

APL Apollo Tubes Shares: मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के बाद एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 5.5 फीसदी की उछाल देखी गई

अपडेटेड Jun 30, 2022 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल ने APL Apollo Tubes को 'BUY' रेटिंग दी है

APL Apollo Tubes Share Price: एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 5.5 फीसदी की उछाल देखी गई। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की तरफ से 'BUY' रेटिंग दिए जाने के बाद आई है। मोतीलाल ओसवाल ने आने वाले सालों में कंपनी की आमदनी में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताते हुए इसके शेयरों की कीमत में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी के उछाल की उम्मीद जताई है।

मोतीलाल ओसवाल ने APL Apollo Tubes को 'BUY' रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी की आमदनी में ग्रोथ में आने वाले सालों में भी जारी रहने की उम्मीद है। इसके पीछे मुख्य रूप से पांच वजहें हैं। 1- इसके सभी सेगमेंट के प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़ोतरी, 2- इंडस्ट्री में लीडिंग मार्केट शेयर, 3- इसने अपने कई प्लांट में डायरेक्ट फार्मिंग टेक्नोलॉजी (DFT) तैनात की है, जो इसे इंडस्ट्री में फर्स्ट-मूवर एडवांटेज दिलाएगा। 4- मजबूत ब्रांड नेम और 5-अपोलो मार्ट की लॉन्चिंग।"

ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में क्रमश: 25 फीसदी और 34 फीसदी की सालाना ग्रोथ का अनुमान जताया है। बता दें कि APL Apollo Tubes का वित्त वर्ष 2022 में नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 52 फीसदी बढ़कर 619 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस दौरान इसकी आमदनी करीब 54 फीसदी बढ़कर 13,063 करोड़ रुपये रही थी।


यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाला यह शेयर 12 दिन में 31% टूटा, क्या खरीदारी के बने मौके?

कंपनी के मार्च तिमाही के आंकड़े भी शानदार रहे थे। वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में APL Apollo Tubes का नेट प्रॉफिट बढ़कर 176.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसकी आमदनी सालाना आधार पर करीब 30.5 फीसदी बढ़कर 4,215 करोड़ रुपये रही थी।

दिल्ली सरकार ने अगस्त 2021 में 7 नए हॉस्पिटलों का कॉन्ट्रैक्ट दिया है और ये सभी हॉस्पिटल्स प्रीकास्ट बिल्डिंग टेक्निक के जरिए बनाए जाएंगे। इन्हें बनाने में करीब 10,000 से 11,000 टन स्टील ट्यूब्स की जरूरत होगी। मोतीलाल ओसवाल ने बताया, "APL अपोलो इन स्टील ट्यूब्स को सप्लाई करने वाली इकलौती कंपनी है और इसका इसे फायदा मिलेगा।"

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कंपनी का घरेलू मार्केट के करीब 50 फीसदी हिस्से पर कब्जा है और इसके बाद की 5 घरेलू कंपनियों के पास कुल मिलाकर 38 फीसदी मार्केट शेयर है।

मोतीलाल ओसवाला की रिपोर्ट के बाद दिन के कारोबार के दौरान APL Apollo Tubes के शेयरों में उछाल जरूर देखी गई। हालांकि गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच APL Apollo Tubes के शेयर अपनी बढ़त को कारोबार के अंत तक बरकरार नहीं रख सके।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर Apl Apollo Tubes के शेयर करीब 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 847.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 14.04 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 3.13 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।