Star Health Shares : स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) के शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ है और गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर शेयर लगभग 2 फीसदी गिरकर 488.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयरों में लगातार 12वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 14 जून, 2022 के 703.35 रुपये के स्तर से शेयर अभी तक 31 फीसदी टूट चुका है।
ऑल टाइम हाई से 48 फीसदी टूटा शेयर
स्टार हेल्थ (Star Health) ने 10 दिसंबर, 2021 को स्टॉक मार्केट में आगाज किया था और तब से 900 रुपये के इश्यू प्राइस से 46 फीसदी टूट चुका है। वहीं अपने 940 रुपये के ऑल टाइम हाई से शेयर 48 फीसदी टूट चुका है। शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही अपना ऑल टाइम हाई छूआ था।
राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं। डाटा से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला (14.40 फीसदी) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (3.11 फीसदी) की मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान बीमा कंपनी में 17.51 फीसदी हिस्सेदारी थी।
इन वजहों से आ सकती है ग्रोथ
प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ के 7,250 करोड़ रुपये के IPO को महंगे वैल्यूएशन के चलते अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और कोविड-19 के चलते उसकी प्रॉफिटेबिलिटी में कमी आई थी।
हालांकि, प्रबंधन को अगले दो से तीन साल में रिटेल हेल्थ सेगमेंट की सीएजीआर ग्रोथ 20-25 फीसदी रहने की उम्मीद है। माना जाता है कि कंपनी को छोटे शहरों पर जोर, नए बैंक पार्टनर्स के साथ समझौते के चलते ग्रोथ मिल सकती है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज स्टार हेल्थ की संभावनाओं को लेकर आशावादी है। उसके मुताबिक, कंपनी को रिटेल हेल्थ में ग्रोथ, अच्छी अर्निंग ग्रोथ सीमित चक्रीय जोखिम का फायदा मिल सकता है।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक रिपोर्ट में कहा, सनराइज सेक्टर में स्टार हेल्थ आकर्षक शेयर हैं। हमारी राय में, 1-2 तिमाहियों में अच्छी ग्रोथ से स्टार हेल्थ के शेयरों में मजबूती देखने को मिलेगी। शेयर में हाल की गिरावट नई खरीदारी का अच्छा मौका हो सकती है।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।