सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स करीब 126 अंक ऊपर और निफ्टी करीब 23 अंक नीचे दिखाई दिया। मिडकैप में ट्रेंट, राणे इंजीनियरिंग, ओरिएंट होटल्स, इंडिया सीमेंट्स, सोनाटा सॉफ्ट और केसोराम के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि जिंदल स्टेनलेस, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, टाटा पावर, मणप्पुरम फाइनेंस, चोला फाइनेंस के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में अल्केम लैब, एबीबी इंडिया और आईसीआईसीआई प्रू के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-