अपोलो हॉस्पिटल्स अभी भी एक मजबूत दांव, पेटीएम में दिख रहे थकान के संकेत : जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा

FII फ्यूचर्स पोजिशनिंग में अभी भी शॉर्ट्स का भारी जमावड़ा दिख रहा है। जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने कहा कि जब तक ये आंकड़े और पॉजिटिव नहीं हो जाते या कीमतें हायर हाई और हायर लो का एक सुसंगत पैटर्न नहीं बनाने लगतीं, तब तक निफ्टी 50 के बोलिंगर बैंड के निचले सिरे के पास टिके रहने की संभावना है

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का चार्ट फॉर्मेशन डेली और वीकली दोनों टाइम फ्रेम में एक हेल्दी हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन दिखा रहा है। इसे लगातार सुधरते आरएसआई और हाल ही में आए तेजी वाले एमएसीडी क्रॉसओवर का सपोर्ट है

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड राहुल शर्मा ने एक साक्षात्कार में मनीकंट्रोल से कहा कि इस वित्त वर्ष में अपने कई प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने के बाद,वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) एक कंसोलीडेशन फेज की ओर बढ़ रहा है। इसके शॉर्ट टर्म मोमेंटम इंडीकेटर थकान के संकेत दे रहे हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज पर अपनी राय देते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि स्टॉक की तकनीकी संरचना मजबूत बनी हुई है। इसको हायर लो फॉर्मेशन और स्टेबल मूविंग एवरेज का सपोर्ट हासिल है। अपनी लीडरशिप पोजीशन और डिफेंसिव पहचान के चलते अपोलो हॉस्पिटल्स पोर्टफोलियो में शामिल होने के लिए एक मजबूत स्टॉक बना हुआ है।

इसके अलावा, अगले सप्ताह को लिए उनको ईआईएच और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी पसंद है। EIH पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में, मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम के दम पर यह शेयर 400 रुपये के अहम रेजिस्टेंस स्तर को पार कर गया है। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, विशेष रूप से 5-डे और 20-डे ईएमए, तेजी के संकेत दे रहे हैं,जिससे तेजी आने के संकेत मजबूत हो रहे है। प्राइस एक्शन VWAP (वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस) से ऊपर बनी हुई है, जो इंट्राडे मजबूती का संकेत है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की गति भी अनुकूल बनी हुई है। अगर यह शेयर 390 रुपये से ऊपर बना रहता है, तो निकट भविष्य में इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी।

कोविड के बाद आज भी प्री-कोविड लेवल पर नहीं पहुंचा पर्यटन, वीजा नियमों में ढील की मांग


मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का चार्ट फॉर्मेशन डेली और वीकली दोनों टाइम फ्रेम में एक हेल्दी हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन दिखा रहा है। इसे लगातार सुधरते आरएसआई और हाल ही में आए तेजी वाले एमएसीडी क्रॉसओवर का सपोर्ट है। यह एक अच्छा संकेत। अहम मूविंग एवरेज को बचाए रखने और गिरावट पर खरीदारी को आकर्षित करने की स्टॉक की क्षमता को देखते हुए इस स्टॉक में अगले 4-8 हफ़्तों में धीरे-धीरे बढ़त होने की संभावना दिख रही है। रिट्रेसमेंट पर पोजीशनल खरीदारी एक अच्छी रणनीति हो सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।