Credit Cards

Apple वापस खरीदेगी 110 अरब डॉलर के शेयर, अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बायबैक

Apple Share Buyback: इस घोषणा के साथ एप्पल ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिका में अब तक हुए 10 सबसे बड़े शेयर बायबैक में से टॉप 6 एप्पल की ओर से किए गए हैं। बाजार के बाद के कारोबार में एप्पल के शेयरों में 7.9% तक की बढ़ोतरी हुई। मार्च 2024 तिमाही में वैसे तो एप्पल का रेवेन्यू 4.3% गिरकर 90.8 अरब डॉलर रहा लेकिन यह विश्लेषकों के अनुमानित 90.3 अरब डॉलर से बेहतर है

अपडेटेड May 03, 2024 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
Apple ने लगातार बारहवें वर्ष अपना तिमाही डिविडेंड बढ़ाया।

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने जनवरी-मार्च 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं और उम्मीद से ज्यादा मजबूत सेल्स दर्ज की है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोथ को फिर से हासिल करेगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में वैसे तो एप्पल का रेवेन्यू 4.3% गिरकर 90.8 अरब डॉलर रहा लेकिन यह विश्लेषकों के अनुमानित 90.3 अरब डॉलर से बेहतर है। मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ही एप्पल ने 110 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की है।

यह अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक होगा। इस घोषणा के साथ एप्पल (Apple) ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मार्केट रिसर्च फर्म बिरिनी एसोसिएट्स के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में एप्पल ने 100 अरब डॉलर का शेयर बायबैक किया था। अमेरिका में अब तक हुए 10 सबसे बड़े शेयर बायबैक में से टॉप 6 एप्पल की ओर से किए गए हैं। टॉप 10 की लिस्ट में शेवरॉन कॉर्प और अल्फाबेट इंक भी शामिल हैं।

रेवेन्यू में iPhone का सबसे ज्यादा योगदान


एप्पल के रेवेन्यू में iPhone का सबसे ज्यादा योगदान बना हुआ है। iPhone की कंपनी की कुल सेल्स में लगभग आधी हिस्सेदारी है। iPhone की बिक्री से कंपनी ने मार्च तिमाही में 46 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 51.3 अरब डॉलर के रेवेन्यू से कम है लेकिन उम्मीद से ज्यादा है। iPad व्यवसाय में मार्च तिमाही में गिरावट जारी रही और इसकी बिक्री से रेवेन्यू 5.56 अरब डॉलर रहा। मैक की बिक्री 7.45 अरब डॉलर की रही। Apple के वियरेबल्स, होम और एक्सेसरीज सेगमेंट से 7.91 अरब डॉलर का रेवेन्यू आया। सर्विसेज से रेवेन्यू 14% बढ़कर 23.9 अरब डॉलर हो गया।

Apple ने तिमाही डिविडेंड बढ़ाया

Apple ने लगातार बारहवें वर्ष अपना तिमाही डिविडेंड भी बढ़ाया। डिविडेंड को 4 प्रतिशत के इजाफे के साथ 25 सेंट प्रति शेयर कर दिया गया है। इससे यह उम्मीद जगी है कि कंपनी में आई मंदी कम हो रही है। बाजार के बाद के कारोबार में एप्पल के शेयरों में 7.9% तक की बढ़ोतरी हुई। अगर यह गेन शुक्रवार को भी बरकरार रहता है तो कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन में 190 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा होगा।

IndiGo के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, स्पेशल बोनस का हुआ ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।