Get App

Arunaya Organics IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, फिर भी आईपीओ निवेशक 45% के भारी घाटे में

Arunaya Organics IPO Listing: अरुणाय ऑर्गेनिक्स टेक्सटाइल्स, पेंट्स, प्लास्टिक्स, माइनिंग और फूड प्रोसेसिंग जैसी इंडस्ट्रीज के लिए हाई-क्वालिटी के केमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 07, 2025 पर 3:43 PM
Arunaya Organics IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, फिर भी आईपीओ निवेशक 45% के भारी घाटे में
Arunaya Organics IPO Listing: अरुणाय ऑर्गेनिक्स का ₹33.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अप्रैल से 2 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। (File Photo- Pexels)

Arunaya Organics IPO Listing: हाई-क्वालिटी के केमिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली अरुणाय ऑर्गेनिक्स के शेयरों की आज NSE SME पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसकी लिस्टिंग ऐसे समय में हुई है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बदले की कार्रवाई में भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है और पीओके समेत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। अरुणाय ऑर्गेनिक्स के आईपीओ की बात करें तो इसे ओवरऑल ढाई गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 58 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

आज NSE SME पर इसकी 30.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 48.10 फीसदी पूंजी ही घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 31.60 रुपये (Arunaya Organics Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 45.52 फीसदी घाटे में हैं।

Arunaya Organics IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

अरुणाय ऑर्गेनिक्स का ₹33.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अप्रैल से 2 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 2.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.01 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.49 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.33 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 30.51 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 11.79 करोड़ रुपये नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने और 9 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें