6 अक्टूबर को क्लोज हुए भारी उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए। बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड, मजबूत डॉलर, मिलेजुले ऑटो बिक्री आंकड़ों के बीच हफ्ते के पहले भाग में बाजार दबाव में रहा। हालांकि, बेहतर घरेलू पीएमआई डेटा, उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई नीति और कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने बाजार को कुछ राहत दी।