FY25 market recap : 28 मार्च को वित्त वर्ष 2025 का आखिरी ट्रेडिंग दिन था। वित्त वर्ष 2025 रिटर्न के लिहाज से चिढ़ाने वाला ही रहा है। इसने अक्टूबर से जो झटके देने शुरू किए वो मार्च तक महसूस किए गए। भला हो मार्च सीरीज का जिसने मायूसी को मुस्कुराहट में बदला। वित्त वर्ष 2025 जैसे तैसे पॉजिटिव बंद हो रहा है। आइए इस वित्त वर्ष के पूरे लेखे जोखे पर डालें एक नजर।