Credit Cards

Ashish Dhawan Portfolio: मार्च तिमाही में नहीं जोड़ा कोई नया स्टॉक, लेकिन इन शेयरों के वजन में हुआ बदलाव

Madhusudan Kela Portfolio: एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा कंपनियों के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में जब कंपनियां अपनी तिमाही शेयरहोल्डिंग का खुलासा करती हैं तो आम निवेशक यह देखता है कि आशीष धवन जैसे दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी और किसकी विदाई की

अपडेटेड May 05, 2025 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
Ashish Dhawan Portfolio: आशीष धवन के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, आशीष धवन ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ कुछ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की।

Ashish Dhawan Portfolio: आशीष धवन के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, आशीष धवन ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ कुछ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने पोर्टफोलियो में चार स्टॉक्स का वजन बढ़ाया तो दो स्टॉक्स का वजन घटाया है। वहीं एक स्टॉक तो ऐसा रहा जिसकी बिकवाली इतनी तेज रही कि आशीष धवन की होल्डिंग एक फीसदी के भी नीचे आ गई। अभी तक के खुलासे के मुताबिक आशीष धवन ने मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में कोई नया स्टॉक नहीं जोड़ा था।

Ashish Dhawan Portfolio: इन स्टॉक्स का बढ़ाया वजन

आशीष धवन ने रेलिएगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.1 फीसदी कर ली है और अब उनके पास इसके 1.35 लाख शेयर हैं। इसके अलावा मार्च तिमाही में क्वेस कॉर्प (Quess Corp) में हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़कर 4.1 फीसदी (60,93,275 शेयर), इक्विटास स्मॉल फाइनेंस (4,23,70,000 शेयर) में हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़कर 3.7 फीसदी (4,23,70,000 शेयर) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़कर 1.3 फीसदी (9,25,00,000 शेयर) पर पहुंच गई।


Ashish Dhawan Portfolio: इन शेयरों की बिकवाली

मार्च तिमाही में आशीष धवन की ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) में हिस्सेदारी 0.1 फीसदी गिरकर 1.8 फीसदी (50,00,000 शेयर) और अरविंद फैशंस (Arvind Fashions) में हिस्सेदारी 0.5 फीसदी गिरकर 1.0 फीसदी (13,63,745 शेयर) पर आ गई। वहीं आरपीएसजी वेंचर्स में आशीष धवन की होल्डिंग बिकवाली के चलते 1 फीसदी के नीचे आ गई।

स्टॉक शेयरों की संख्या मार्च तिमाही में बदलाव मौजूदा होल्डिंग
Religare Enterprises 1,35,00,000 1.8% 4.1%
Quess Corp 60,93,275 0.2% 4.1%
Equitas Small Finance Bank 4,23,70,000 0.2% 3.7%
IDFC First Bank 9,25,00,000 0.1% 1.3%
Glenmark Pharma 50,00,000 (-)0.1% 1.8%
Arvind Fashions 13,63,745 (-)0.5% 1.0%
RPSG Ventures - 1% के नीचे -

Madhusudan Kela Portfolio: बिकवाली के माहौल में पोर्टफोलियो में जोड़े 3 स्टॉक्स, इन शेयरों के वेटेज में बदलाव

मार्च तिमाही में Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में हुए ये बदलाव

मार्च तिमाही में मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में हुए ये बदलाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।