Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, रेखा झुनझुनवाला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने केनरा बैंक (Canara Bank) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे कुछ स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो टाइटन कंपनी (Titan Company) और बाजार स्टाईल रिटेल (Baazar Style Retail) में होल्डिंग में बदलाव हुआ है।
इन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में किया शामिल
रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2025 तिमाही में केनरा बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जियोजीत फिनसर्व, टाटा मोटर्स और वॉकहार्ट और नजारा टेक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला की केनरा बैंक (Canara Bank) में 1.5 फीसदी (13,24,43,000 शेयर), एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) में 1.5 फीसदी (17,08,388 शेयर), जियोजीत फिनसर्व में 7.2 फीसदी (2,00,99,400 शेयर), टाटा मोटर्स में 1.3 फीसदी (4,77,70,260) और वॉकहार्ट में 1.8 फीसदी (28,37,005) हिस्सेदारी और नजारा टेक (Nazara Tech) में 7.1 फीसदी (61,83,620 शेयर) हिस्सेदारी है।
इन स्टॉक्स में हिस्सेदारी में बदलाव
रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी (Titan Company) में 4.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.2 फीसदी कर ली है और अब उनके पास इसके 4,57,93,470 शेयर हैं। इसके अलावा मार्च तिमाही में जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) में हिस्सेदारी 3.3 फीसदी बढ़कर 3.3 फीसदी बढ़कर 6.4 फीसदी (1,02,44,000 शेयर), सनड्रॉप ब्रांड्स (Sundrop Brands) में 1.4 फीसदी उछलकर 4.9 फीसदी (1,8,61,759 शेयर), इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) में 1 फीसदी बढ़कर 2 फीसदी (2,88,10,965 शेयर) और फेडरल बैंक (Federal Bank) में 0.1 फीसदी बढ़कर 1.5 फीसदी (3,60,30,060 शेयर) पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ मार्च तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) में हिस्सेदारी 0.3 फीसदी गिरकर 3.4 फीसदी (25,32,500 शेयर) पर आ गई।
संक्षेप में एक नजर मार्च तिमाही में होल्डिंग में बदलाव पर
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।