Madhusudan Kela Portfolio: बिकवाली के माहौल में पोर्टफोलियो में जोड़े 3 स्टॉक्स, इन शेयरों के वेटेज में बदलाव

Madhusudan Kela Portfolio: एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा कंपनियों के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में जब कंपनियां अपनी तिमाही शेयरहोल्डिंग का खुलासा करती हैं तो आम निवेशक यह देखता है कि मधुसूदन केला जैसे दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी और किसकी विदाई की

अपडेटेड May 03, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement

Madhusudan Kela Portfolio: मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, मधुसूदन केला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ कुछ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने विंडसर मशीन्स (Windsor Machines), एसजी फिनसर्व (SG Finserve) और प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks) जैसे कुछ स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो कुछ स्टॉक्स की होल्डिंग में बदलाव हुआ है। मधुसूदन केला ने मार्च तिमाही में पहले से पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के वजन को बढ़ा दिया तो कुछ के वजन में कटौती कर दी।

Madhusudan Kela Portfolio: ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में शामिल

मधुसूदन केला ने मार्च 2025 तिमाही में विंडसर मशीन्स, एसजी फिनसर्व और प्रताप स्नैक्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मधुसूदन केला की विंडसर मशीन्स (Windsor Machines) में 7.7 फीसदी (65,15,506 शेयर), एसजी फिनसर्व (SG Finserve) में 1.7 फीसदी (9,51,773 शेयर) और प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks) 4.6 फीसदी (11,00,000 शेयर) हिस्सेदारी है।


Madhusudan Kela Portfolio: इन स्टॉक्स में हिस्सेदारी में बदलाव

मधुसूदन केला ने इंडोसर कैपिटल (Indostar Capital) में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.0 फीसदी कर ली है और अब उनके पास इसके 67,59,668 शेयर हैं। इसके अलावा मार्च तिमाही में कोपरन (Kopran) में हिस्सेदारी 0.4 फीसदी बढ़कर 1.5 फीसदी (7,04,593 शेयर) पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ मार्च तिमाही में मधुसूदन केला की आईरिस बिजनेस (IRIS Business) में हिस्सेदारी 0.1 फीसदी गिरकर 5.2 फीसदी (10,72,000 शेयर), नियोगिन फिनटेक (Niyogin Fintech) में हिस्सेदारी 0.8 फीसदी गिरकर 4.5 फीसदी और च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) में हिस्सेदारी 1.2 फीसदी गिरकर 9.2 फीसदी (1,84,55,000 शेयर) पर आ गई।

संक्षेप में एक नजर मार्च तिमाही में होल्डिंग में बदलाव पर

स्टॉक  शेयरों की संख्या  मार्च तिमाही में बदलाव  मौजूदा होल्डिंग
Windsor Machines 65,15,506 नया स्टॉक 7.7%
SG Finserve 9,51,773 नया स्टॉक 1.7%
Prataap Snacks 11,00,000 नया स्टॉक 4.6%
Indostar Capital 67,59,668 2.5% 5.0%
Kopran 7,04,593 0.4% 1.5%
IRIS Business 10,72,000 (-) 0.1% 5.2%
Niyogin Fintech 50,20,000 (-) 0.8% 4.5%
Choice International 1,84,55,000 (-) 1.2% 9.2%

Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में हुए ये बदलाव

Mukul Agrawal के पोर्टफोलियो में हुए ये बदलाव

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 03, 2025 11:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।