Ashish Kacholia Portfolio : स्टॉक मार्केट में निवेशक का सबका अपना तरीका होता है। कुछ निवेशक दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं और इसी हिसाब से निवेश से जुड़ी फैसले लेते हैं। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने स्मॉल कैप आईटी कंपनी DU Digital Global में निवेश किया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये है। आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 3.24 फीसदी की गिरावट आई है और यह NSE पर 200 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार दिगग्ज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। उन्होंने चौथी तिमाही में फर्म के 720,000 शेयर खरीदे, और उनकी होल्डिंग का मूल्य अब 15 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
DU Digital Global एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में शेयर की कीमत 69.45 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इस तरह इस शेयर ने लगभग 190 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर के निवेशकों को लगभग 125 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
इन कंपनियों में भी खरीदी हिस्सेदारी
DU Digital Global के अलावा, आशीष कचोलिया ने Aditya Vision में 18.7 करोड़ रुपये में 133,053 शेयर या 1.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा, मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान Inflame Appliances में उन्होंने 308,000 शेयर या 4.2 फीसदी हिस्सेदारी 14.3 करोड़ रुपये में खरीदी है।
इसके साथ ही, उन्होंने 27 करोड़ रुपये में 1,228,070 शेयर या 5.4 फीसदी हिस्सेदारी Virtuoso Optoelectronics में भी खरीदी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास सार्वजनिक रूप से 42 शेयर हैं और उनका नेट वर्थ 1,947.1 करोड़ रुपये है।