Credit Cards

Ashok Leyland ने किया इनकार, SML Isuzu में हिस्सेदारी नहीं खरीद रही कंपनी, फिर भी इस कारण शेयर उछले

कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि वह SML Isuzu Ltd में प्रमोटर हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी ने 26 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "अशोक लेलैंड इस खबर को पूरी तरह से गलत बताते हुए इसका स्पष्ट खंडन करना चाहता है।"

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland shares: अशोक लेलैंड ने 6 मार्च को देर शाम को अपने बोर्ड की बैठक बुलाई है

कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि वह SML Isuzu Ltd में प्रमोटर हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। कंपनी ने 26 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "अशोक लेलैंड इस खबर को पूरी तरह से गलत बताते हुए इसका स्पष्ट खंडन करना चाहता है।"

अशोक लेलैंड, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी कमर्शियल व्हीकल एक दूसरी छोटी कंपनी SML Isuzu में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के करीब है। इसी के बाद अशोक लेलैंड का यह बयान आया है।

इस बीच अशोक लेलैंड के शेयरों में बुधवार को कारोबार के दौरान 2.2 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह 214.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, यह स्टॉक अभी अपने 264 रुपये के 52-वीक हाई से करीब 20% नीचे कारोबार कर रहा है।


बोर्ड मीटिंग से पहले शेयर में उछाल!

कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब आज यानी 26 मार्च को देर शाम को उसके बोर्ड की बैठक होने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने आज शाम 5:15 से 5:45 बजे के बीच एनालिस्ट कॉल आयोजित करने की भी घोषणा की है। निवेशकों की नजरें कंपनी की बोर्ड मीटिंग में होने वाले ऐलानों पर पर टिकी हैं।

कंपनी ने एक अलग बयान में बताया कि वह अपनी सब्सिडियरी Hinduja Leyland Finance (HLF) में ₹200 करोड़ का निवेश करेगी। यह निवेश 1 करोड़ इक्विटी शेयर (₹10 फेस वैल्यू) पर ₹200 प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य कैपिटल एडिक्वेसी लेवल बनाए रखना है, क्योंकि कंपनी FY26 की पहली तिमाही में HLF को लिस्ट करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें- Stock Market: ₹3.5 लाख करोड़ डूबे! शेयर बाजार में वापस लौटा टैरिफ का डर, सेंसेक्स 728 अंक टूटकर बंद

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।