कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयरों का ऐलान हो सकता है। कंपनी का बोर्ड 23 मई को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयरों के प्रपोजल पर भी चर्चा होगी। इससे पहले कंपनी ने साल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे, यानि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।