Credit Cards

Ashoka Buildcon का शेयर साल 2024 में अब तक 75% मजबूत, अब मिला ₹312 करोड़ का नया ऑर्डर

Ashoka Buildcon Share Price: अशोका बिल्डकॉन ने 30 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी ने 1,526 करोड़ रुपये में अशोका कंसेशंस लिमिटेड में अतिरिक्त 34% इक्विटी को खरीदा है। 31 अक्टूबर को बीएसई पर अशोका बिल्डकॉन का शेयर करीब 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 239.65 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजारों को अशोका बिल्डकॉन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी MSETCL के इस प्रोजेक्ट के​ लिए लोएस्ट बिडर रही।

Ashoka Buildcon Stock Price: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी अशोका बिल्डकॉन को 312.13 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MSETCL) से मिला है और अमरावती के नंदगांव पेठ में 400/220 kV सबस्टेशन लगाने के लिए है। साथ ही अमरावती जोन MSETCL के तहत एसोसिएटेड ट्रांसमिशन लाइंस भी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

शेयर बाजारों को अशोका बिल्डकॉन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी MSETCL के इस प्रोजेक्ट के​ लिए लोएस्ट बिडर रही। ऑर्डर को 18 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। इस अवधि में मानसून शामिल नहीं है।

Ashoka Buildcon का मार्केट कैप 6700 करोड़ 


31 अक्टूबर को बीएसई पर अशोका बिल्डकॉन का शेयर करीब 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 239.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 6700 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की कीमत साल 2024 में अब तक 75 प्रतिशत बढ़ी है।

Muhurat Trading 2024 Live

अशोका बिल्डकॉन ने 30 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी ने 1,526 करोड़ रुपये में अशोका कंसेशंस लिमिटेड में अतिरिक्त 34% इक्विटी को खरीदा है। इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी वीवा हाइवेज लिमिटेड 150 करोड़ रुपये में Jaora Nayagaon Toll Road Company Private Limited में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी या 7,46,20,000 इक्विटी शेयरों को खरीदने वाली है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।