Credit Cards

Asian Granito Share Price: टाइल कंपनी का शेयर 6% भागा, यूके की दो कंपनियों के साथ जॉइंट वेंचर ने भरा जोश

Asian Granito India Share Price: कंपनी का टाइल्स और मार्बल सेगमेंट में बड़ा नाम है। 23 नवंबर 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 33.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में एशियन ग्रेनाइटो इंडिया का शुद्ध मुनाफा 2.20 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
Asian Granito India के शेयरों में 6 महीनों में 18 प्रतिशत तेजी आई है।

Asian Granito India Stock Price: सेरेमिक इंडस्ट्री की कंपनी एशियन ग्रेनाइटो इंडिया के शेयरों में 11 दिसंबर को ​बायर्स का अच्छा इंट्रेस्ट देखने को मिला। शेयर की कीमत बीएसई पर इंट्राडे में पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक चढ़कर 77.38 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 74.05 रुपये पर सेटल हुआ। एशियन ग्रेनाइटो इंडिया ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि कंपनी ने ब्रिटेन की शुद्ध इनवेस्टमेंट लिमिटेड और क्लिन स्टोन लिमिटेड के साथ एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट किया है।

इस एग्रीमेंट का मकसद इंग्लैंड और वेल्स में इनकॉरपोरेटेड जॉइंट वेंचर Klyn AGL के जरिए ब्रिटेन और उसके आसपास लार्ज पोर्सिलेन स्लैब्स, हर तरह की टाइल्स और क्वार्ट्ज प्रोडक्ट्स का ट्रेडिंग बिजनेस करना है। जॉइंट वेंचर में एशियन ग्रेनाइटो इंडिया, शुद्ध इनवेस्टमेंट और क्लिन स्टोन को 1 पाउंड प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 2,50,000 साधारण शेयर जारी किए जाएंगे।

तीनों कंपनियां जॉइंट वेंचर के बोर्ड में 2-2 डायरेक्टर अपॉइंट कर सकती हैं। साथ ही सभी स्टेकहोल्डर्स के पास Klyn AGL के कैपिटल स्ट्रक्चर में किसी भी तरह के बदलाव को रिस्ट्रिक्ट करने की अथॉरिटी होगी।


6 महीनों में Asian Granito शेयर 18% उछला

बीएसई के डेटा के मुताबिक, एशियन ग्रेनाइटो इंडिया के शेयरों में 6 महीनों में 18 प्रतिशत तेजी आई है। 2 सप्ताह में कीमत 8 प्रतिशत चढ़ी है। हालांकि पिछले एक साल में शेयर की ग्रोथ फ्लैट रही है। कंपनी में 23 नवंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 33.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का टाइल्स और मार्बल सेगमेंट में बड़ा नाम है।

बीएसई के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में एशियन ग्रेनाइटो इंडिया का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 322.71 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 2.20 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1,305.14 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 29.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Jupiter Wagons के शेयर पर टूटे निवेशक, धड़ाधड़ खरीद से कीमत 13% तक उछली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।