Asian markets : एशियाई बाजारों में दिख रहा तेजी का मूड, नैस्डैक निचले स्तर से उछला

Asian markets : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में बढ़त के चलते दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1% से ज़्यादा चढ़ा है। सियोल में एलजी डिस्प्ले और टोक्यो में एडवांटेस्ट कॉर्प में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
गिफ्ट-निफ्टी 32.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,111 के स्तर पर दिख रहा है। नहीं, निक्केई 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

Asian markets : शुरुआती कारोबार में एशियाई टेक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। गिरावट पर खरीदारी करने वाले खरीदारों ने अमेरिकी शेयरों पर दांव लगाया जिसके चलते अमेरिकी शेयरों में दिन के निचले स्तरों से तेजी आई। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयरों में बढ़त के दम पर चलते दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1% से ज़्यादा की तेजी दिखा रहा है। सियोल में एलजी डिस्प्ले कंपनी के शेयरों में भी बढ़त दिख रही है। टोक्यो में एडवांटेस्ट कॉर्प के शेयरों में भी 4% की बढ़त दिख रही है। वहीं, कल एसएंडपी 500 में 0.2% की गिरावट आई और नैस्डैक 100 में 0.6% की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि ये दिन के सबसे निचले स्तर से ऊपर बंद हुआ था। अमेरिकी भंडार में कमी की रिपोर्ट के बाद तेल की कीमतों में बढ़त बरकरार है। पिछले सत्र में बढ़त के बाद गुरुवार को ट्रेजरी शेयरों में स्थिरता देखने को मिल रही है।

अप्रैल से आई तेज़ तेज़ी के बाद टेक्नोलॉजी शेयरों में आई गिरावट ने निवेशकों के बीच इस बात की चिंता को और बढ़ा दिया है कि यह उछाल शायद बहुत ज़्यादा तेजी ठंडी पड़ी है। लेकिन जैक्सन होल में केंद्रीय बैंकरों की बैठक के मद्देनजर बाज़ार अभी भी इंतज़ार करो और देखो की स्थिति में हैं। निवेशक फ़ेडरल रिज़र्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों पर नजरें रखे हुए हैं।

मेलबर्न स्थित कैपिटल डॉट कॉम के सीनियर मार्केट एनालिस्ट काइल रोडा का कहना है कि इस समय इक्विटी बाज़ारों में मंदी का रुख़ बना हुआ है। जैक्सन होल के नतीजों को लेकर बाजार में बहुत उत्साह नहीं है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी कमजोर पड़ती दिख रही है।


बुधवार को टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके चलते नैस्डैक 100 इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। 'मैग्नीफिसेंट सेवन' लार्जकैप तकनीकी कंपनियों के इंडेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट रही जो अप्रैल के मध्य के बाद से सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला है

एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो गिफ्ट-निफ्टी 32.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,111 के स्तर पर दिख रहा है। नहीं, निक्केई 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। हैंगसेंग में 0.06 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। ताइवान के बाजार में 1.18 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। कोस्पी में 1.08 फीसदी की तेजी है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

 

Stock Market Live Update:गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 21, 2025 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।