Asian Market Rally: जापान और दक्षिण कोरिया के इक्विटी मार्केट में खरीदारी की आज ऐसी आंधी आई कि दोनों जगहों के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स 0.91% उछलकर 3,344.70 और जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) भी 1.26% चढ़कर 44,390.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एशिया के बाकी बाजारों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। हालांकि हांग कॉन्ग के हैंग सैंग में गिरावट रही तो सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में हल्की मुनाफावसूली दिखी। भारतीय मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में हल्की उठा-पटक दिख रही है।
एशियाई मार्केट में तेजी की क्या है वजह?
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस उम्मीद ने अमेरिकी मार्केट में रौनक ला दी और इसी के चलते एशियाई मार्केट में बहार छा गई। इसके अलावा चीन में महंगाई के आंकड़ों ने भी इस पर असर डाला है। पिछले महीने अगस्त में चीन में कंज्यूमर प्राइस सालाना आधार पर 0.4% गिरा है। इसके आंकड़े बुधवार को चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने जारी किए। वहीं प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स भी इस दौरान 2.9% गिर गया जोकि जुलाई में 3.6% की गिरावट की तुलना में सुधरा है।
ओवरऑल क्या है वैश्विक मार्केट की स्थिति?
पहले अमेरिकी मार्केट की बात करें तो रेट में कटौती की उम्मीदों पर ओवरनाइड इंट्रा-डे में नास्डाक 0.56% उछलकर 22,000.97 और एसएंडपी 500 भी 0.67% उछलकर 6,555.97 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके अलावा डाऊ जोन्स फ्यूचर्स तो रिकॉर्ड हाई 45,770.20 के काफी करीब 45,731.50 तक पहुंच गया। अब एशियाई मार्केट की बात करें तो मेनलैंड चीन का सीएसई 300 भी 0.21% उछलकर 4,445.36 पर पहुंच गया। ताइवान वेटेड 0.83% की बढ़त के साथ 25,400.51, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35% की तेजी के साथ 3,326.06, इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट 1.11% की बढ़त के साथ 7,784.34, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.12% के उछाल के साथ 3,855.10 और जापान का निक्केई 225 भी 0.82% के उछाल के साथ 44,195.00 पर है।
स्टॉक्स को लेकर बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग में लिस्टेड अलीबाबा ग्रुप के शेयर इंट्रा-डे में चार साल के हाई पर पहुंच गए। यह तेजी चीन के ह्यूमनाइड स्टार्टअप एक्स स्क्वेयर रोबोट के इस ऐलान पर आई है कि उसने अलीबाबा क्लाउड की अगुवाई में फंडिंग राउंड में करीब $10 करोड़ जुटा लिए हैं। इसके अलावा एपल के सप्लाई चेन की अहम टेक कंपनियों के भी शेयर उछल पड़े। एपल ने नए आईफोन, घड़ियों और एयरपॉड को लॉन्च किया तो ताइवान की आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के शेयर 1% से अधिक उछल पड़े। इसके अलावा सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के भी शेयर करीब डेढ़ फीसदी चढ़ गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।