Asian Market Rally: जापान और दक्षिण कोरिया के इक्विटी मार्केट में खरीदारी की आज ऐसी आंधी आई कि दोनों जगहों के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स 0.91% उछलकर 3,344.70 और जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) भी 1.26% चढ़कर 44,390.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एशिया के बाकी बाजारों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। हालांकि हांग कॉन्ग के हैंग सैंग में गिरावट रही तो सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में हल्की मुनाफावसूली दिखी। भारतीय मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में हल्की उठा-पटक दिख रही है।