Get App

एशियाई मार्केट में बहार, दक्षिण कोरिया का Kospi रिकॉर्ड हाई पर तो जापान Nikkei 225 ने भी छू दी नई ऊंचाई

Asian Market Rally: भारतीय स्टॉक मार्केट में आज हल्की-फुल्की उठा-पटक है लेकिन दूसरी तरफ एशिया के कुछ बाजारों में जोरदार तेजी है। एक तरफ दक्षिण कोरिया का इक्विटी मार्केट इंडेक्स कोस्पी (Kospi) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। जानिए एशियाई मार्केट में इस जोरदार तेजी की वजह क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:06 AM
एशियाई मार्केट में बहार, दक्षिण कोरिया का Kospi  रिकॉर्ड हाई पर तो जापान Nikkei 225 ने भी छू दी नई ऊंचाई
Asian Market Rally: जापान और दक्षिण कोरिया के इक्विटी मार्केट में खरीदारी की आज ऐसी आंधी आई कि दोनों जगहों के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Asian Market Rally: जापान और दक्षिण कोरिया के इक्विटी मार्केट में खरीदारी की आज ऐसी आंधी आई कि दोनों जगहों के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स 0.91% उछलकर 3,344.70 और जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) भी 1.26% चढ़कर 44,390.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एशिया के बाकी बाजारों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। हालांकि हांग कॉन्ग के हैंग सैंग में गिरावट रही तो सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में हल्की मुनाफावसूली दिखी। भारतीय मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में हल्की उठा-पटक दिख रही है।

एशियाई मार्केट में तेजी की क्या है वजह?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस उम्मीद ने अमेरिकी मार्केट में रौनक ला दी और इसी के चलते एशियाई मार्केट में बहार छा गई। इसके अलावा चीन में महंगाई के आंकड़ों ने भी इस पर असर डाला है। पिछले महीने अगस्त में चीन में कंज्यूमर प्राइस सालाना आधार पर 0.4% गिरा है। इसके आंकड़े बुधवार को चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने जारी किए। वहीं प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स भी इस दौरान 2.9% गिर गया जोकि जुलाई में 3.6% की गिरावट की तुलना में सुधरा है।

ओवरऑल क्या है वैश्विक मार्केट की स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें