Asian Paints Q4 result:देश की दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड नेट मुनाफा सालान आधार पर 45.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1234.14 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 850.42 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 11.33 फीसदी की बढ़त के साथ 8787.34 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि 31 मार्च 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 7892.67 करोड़ रुपए पर रही थी।
अंतिम लाभांश के भुगतान की सिफारिश
एशियन पेंट्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 21.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश के भुगतान की भी सिफारिश की है जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड EBITDA 1865 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 1705 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 1443 करोड़ रुपए पर रहा था। चौथी तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसोलीडेटेड EBITDA मार्जिन 21.2 फीसदी पर रहा है। जबकि इसके 19.4 फीसदी पर रहने का अनुमान था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 18.3 फीसदी पर रहा था। चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रही है।
एशियन पेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगल (Amit Syngle) ने कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी ने अब तक का हाइएस्ट वैल्यू हासिल किया है। इस अवधि में कंपनी के सजावटी (decorative) और गैर-ऑटोमोटिव इंडस्ट्रियल कारोबार के वैल्यू और वॉल्यूम में दोनों में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो आज के कारोबारी सत्र में एशियन पेंट्स एनएसई पर 98.35 रुपए यानी 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3139.75 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का लो 3031.50 रुपए और दिन का हाई 3156.15 रुपए है। ये स्टॉक आज 3052.05 रुपए पर खुला था। जबकि कल के कारोबार में 3041.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का वॉल्यूम 3,228,086 शेयरों का रहा। कंपनी की मार्केट कैप 301,164 करोड़ रुपए है।