Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के लिए वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर दर्ज की। लेकिन, रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। कंपनी नेट प्रॉफिट 6% घट गया। जून तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट 6% घटकर 1,117 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 1,127 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की अन्य इनकम में 24% का उछाल दिखा। कंपनी के मुनाफे में गिरावट के चलते नोमुरा ने इस पर न्यूट्रल नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। जबकि सिटी ने इस बेयरिश रुख अपनाया है।