Get App

Asian Paints Share Price: कंपनी का मुनाफा घटा, सिटी की स्टॉक पर बिकवाली की राय, जानें टारगेट प्राइस

Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स पर नोमुरा ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान कंपनी के वॉल्यूम में 3.9% की ग्रोथ रही जो कि 3.5% के अनुमान के मुताबिक देखने को मिली। डिमांड रिवाइवल के शुरुआती संकेत भी भाव में शामिल हो गये हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 2285 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:27 AM
Asian Paints Share Price: कंपनी का मुनाफा घटा, सिटी की स्टॉक पर बिकवाली की राय, जानें टारगेट प्राइस
Asian Paints Share Price: सिटी ने एशियन पेंट्स पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की राय देकर इसका टारगेट 2150 रुपये तय किया है

Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के लिए वॉल्यूम ग्रोथ उम्मीद से बेहतर दर्ज की। लेकिन, रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। कंपनी नेट प्रॉफिट 6% घट गया। जून तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट 6% घटकर 1,117 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 1,127 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की अन्य इनकम में 24% का उछाल दिखा। कंपनी के मुनाफे में गिरावट के चलते नोमुरा ने इस पर न्यूट्रल नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। जबकि सिटी ने इस बेयरिश रुख अपनाया है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.23 बजे 0.27परसेंट या 6.40 रुपये चढ़ कर 2408.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

NOMURA ON ASIAN PAINTS

नोमुरा ने एशियन पेंट्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहली तिमाही के दौरान कंपनी के वॉल्यूम में 3.9% की ग्रोथ रही जो कि 3.5% के अनुमान के मुताबिक देखने को मिली। डिमांड रिवाइवल के शुरुआती संकेत भी भाव में शामिल हो गये हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 2285 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें