Asian Paints Share Price: अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए न्यूट्रल कॉल दोहराई है। ब्रोकरेज का मानना है कि निकट भविष्य में शेयर की कीमत में कमजोरी आएगी। एशियन पेंट्स के अपनी डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ और 18-20 प्रतिशत के मार्जिन को बरकरार रखने की संभावना है। हालांकि, जेपी मॉर्गन ने कहा कि निकट भविष्य में कीमत में कमजोरी बनी रह सकती है, जिससे रेवेन्यू पर असर पड़ेगा।