Asian Paints Shares: एशियन पेंट्स के शेयर आज 12 जून को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने के बाद आई है। जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में आज का कारोबार शुरू होने से ठीक पहले प्री-ओपन ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट्स के करीब 3.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का करीब 3.64 फीसदी हिस्सा है।
यह ब्लॉक डील 2201 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ, जिससे कुल डील की वैल्यू 7,703 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों की आधिकारिक जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई थी।
मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, भारत के म्यूचुअल फंड्स के पास एशियन पेंट्स में 5.67% की हिस्सेदारी थी, जिनमें ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड और SBI म्यूचुअल फंड प्रमुख शेयरधारक हैं। इसके अलावा, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कंपनी में 8.29% की हिस्सेदारी है। वहीं, 11.73 लाख रिटेल या छोटे निवेशकों के पास कंपनी की 11.84% हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनकी कुल शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये से कम होती है।
कंपनी के बाकी पब्लिक शेयरधारकों में सिद्धांत कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है, जिसके पास 31 मार्च 2025 तक 4.9% हिस्सेदारी थी।
बता दें कि कि इसी सप्ताह मॉर्गन स्टैनली ने एशियन पेंट्स को उसका सबसे निचला टारगेट प्राइस दिया है। यह तीसरी ऐसी ब्रोकरेज फर्म है, जिसने कंपनी का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये से नीचे रखा है।
मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि आने वाले तीन सालों तक एशियन पेंट्स की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दिख सकती है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 4.24 फीसदी गिरी, जो कि ब्रोकरेज के अनुमान से ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने ‘बेयर केस’ में कंपनी का टारगेट 1,307 रुये रखा है, जिसमें कॉम्पिटीशन बढ़ने, वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती और कमजोर मार्जिन का जोखिम बताया गया है।
फिलहाल इस शेयर कुल 38 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 22 ने अब इस स्टॉक पर ‘सेल’ रेटिंग दी है, 10 ने ‘होल्ड’ और केवल 6 ने ‘बाय’ रेटिंग दी है। सुबह 9.30 बजे के करीब, एशियन पेंट्स के शेयर 2.1% की बढ़त के साथ ₹2,254.60 पर ट्रेड कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।