Get App

मार्केट में निवेश करने की सलाह ले रहे हैं या अपनी कमाई गंवा रहे हैं, ऐसे गुरु घंटालों के चक्कर में आप तो नहीं फंसे!

स्कूल में मार्केट का पाठ पढ़ाने के नाम पर रिटेल इनवेस्टर्स को चूना लगाने वाली अस्मिता पटेल के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान। ऑप्शंस क्वीन कहलाने का शौक रखने वाली अस्मिता पटेल भले ही खुद पैसा ना बनाएं लेकिन इनवेस्टर्स को बड़े-बड़े सपने जरूर दिखाती थीं

Pratima Sharmaअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 6:30 PM
मार्केट में निवेश करने की सलाह ले रहे हैं या अपनी कमाई गंवा रहे हैं, ऐसे गुरु घंटालों के चक्कर में आप तो नहीं फंसे!
मोटी कमाई के सपने दिखाकर अस्मिता पटेल ने भरी अपनी जेब

Youtube पर वाहियात जोक क्रैक करने वालों की तरह कुछ फिनफ्लूएंसर भी हैं जो छोटे-छोटे रिटेल इनवेस्टर्स को चूना लगाकर अपनी जेब भर लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक नाम खबरों में नजर आ रहा है। ये नाम है अस्मिता पटेल का। जो खुद को 'She Wolf of the stock market' और ऑप्शन क्वीन कहलाना पसंद करती हैं। अगर आप इनसे नहीं जुड़े हैं तो लकी हैं क्योंकि इनसे जुड़ने का सीधा मतलब है अपनी कमाई गंवाना।

चूना लगाने का काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें