Associated Coaters IPO Listing: एलुमिनियम कोटिंग कंपनी एसोसिएटेड कोटर्स (Associated Coaters) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 371 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 121 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 142 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को फीसदी का 17.36 लिस्टिंग गेन (Associated Coaters Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी। उछलकर यह 149.10 रुपये (Associated Coaters Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। हालांकि फिर बिकवाली के दबाव में यह टूटकर 134.90 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 11.49% मुनाफे में हैं।
Associated Coaters IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
एसोसिएटेड कोटर्स का ₹5.11 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 मई से 3 जून तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 371.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 494.99 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.22 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी प्लांट और मशीनरी के इंस्टॉलेशन, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Associated Coaters के बारे में
वर्ष 2017 में बनी एसोसिएटेड कोटर्स आर्किटेक्चरल और रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज में एलुमिनियम की पाउडर कोटिंग से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसकी सालाना क्षमता 1200 टन है। इसके पास एक ऑटोमैटिक कोटिंग प्लांट और दो मैनुअल कोटिंग प्लांट है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे इसे 13.67 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2023 में 297 फीसदी उछलकर 54.30 लाख पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 157 फीसदी बढ़कर 3.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 75.77 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 3.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।