Aimtron Electronics IPO Listing: देश-विदेश की कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स (Aimtron Electronics) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को ओवरऑल 371 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 161.00 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 241.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 119 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Aimtron Electronics Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और चढ़े। उछलकर यह 253.05 रुपये के अपर सर्किट (Aimtron Electronics Share Price) पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 130 फीसदी मुनाफे में हैं।
Aimtron Electronics IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स का ₹87.02 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 मई से 3 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 99.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 69.93 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 202.74 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 71.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 54,04,800 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी के इंस्टॉलेशन, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Aimtron Electronics के बारे में
वर्ष 2011 में बनी यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैनुफैक्चरिंग (ESDM) सर्विसेज के लिए प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह पीसीबी डिजाइन, एसेंबली और कंप्लीट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मुहैया कराती है। यह देश के ही नहीं, बल्कि अमेरिका, हॉन्ग कॉन्ग, ब्रिटेन, स्पेन और मैक्सिको की भी कंपनियों को प्रोडक्ट्स भेजती है। इसकी दो मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिसमें से एक गुजरात के वडोदरा में है और दूसरा कर्नाटक के बंगलुरु में है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 15.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2022 में यह 1.80 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में इसे 8.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 15 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 72.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 9.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 67.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।