Astral shares Price : 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में, एस्ट्रल का मुनाफा 81 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 120 करोड़ रुपये से 32.7 फीसदी कम है। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 1,361.2 करोड़ रुपये रही है। ये एक साल पहले की समान तिमाही के 1,383.6 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी कम है। कंपनी 120 करोड़ रुपए में नेक्सेलॉन केम में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा।
नतीजे जारी करते हुए एस्ट्रल ने कहा है कि जून तिमाही में मांग कमजोर रही है। पीवीसी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण इन्वेंट्री में कमी आई है और कमाई पर दबाव पड़ा। कंपनी ने कहा है कि सितंबर तिमाही की शुरुआत से पीवीसी की कीमतें स्थिर होने लगी हैं, साथ ही बाजार की स्थिति में सुधार के संकेत भी मिल रहे हैं।
ASTRAL पर ब्रोकरेज की राय
JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 1565 रुपए के टारगेट के साथ होल्ड रेटिंग दी है। CLSA ने भी इस स्टॉक पर 1515 रुपए के लक्ष्य के लिए होल्ड रेटिंग दी है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर 1489 रुपए के टारेगट के लिए इक्वलवेट रेटिंग दी है।
JEFFERIES का कहना है कि ASTRAL के वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहो हैं। Q1 में कंसोलिडेटेड सेल्स 1360 करोड़ रुपए का रहा है। Q1 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 13.6 फीसदी रहा है। पाइप और ADHESIVES दोनों में मार्जिन गिरा है। Q1 के मुनाफे में 33 फीसदी की सालाना तेज गिरावट देखने को रही है।
MORGAN STANLEY का कहना है कि ASTRAL का वॉल्यूम ग्रोथ फ्लैट रहने से रेवेन्यू अनुमान से कमजोर रहा है। ADHESIVE के रियलाइजेशन में 7 फीसदी की गिरावट आई है। पेंट सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 21 फीसदी के अनुमान के मुताबिक रहा है।
CLSA का कहना है कि PVC प्राइस कम होने से EBITDA सुस्त रहा है। इससे रियलाइजेशन और मार्जिन पर असर पड़ा है। पाइप वॉल्यूम फ्लैट होने से रेवेन्यू 2 फीसदी घटा है। सभी सेगमेंट के मार्जिन में कमजोरी दिखी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।