जेट फ्यूल हुआ सस्ता, विमानन कंपनियों के शेयरों में तेजी; IndiGo 52 सप्ताह के नए हाई पर

जेट फ्यूल की कीमत में कटौती से उन विमानन कंपनियों को फायदा होता है, जिनकी ऑपरेशनल कॉस्ट में ईंधन की हिस्सेदारी लगभग 40% है। जेट फ्यूल के दाम घटने से विमानन कंपनियों के लिए इसकी खरीद सस्ती बनेगी। ऐसे में हो सकता है कि वह लागत में गिरावट का फायदा हवाई यात्रियों को भी दें। कीमत में कटौती का असर विमानन कंपनियों के शेयरों पर हल्का ही सही लेकिन दिख रहा है

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement

ATF Price Cut: देश में नए साल की शुरुआत जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में कटौती से हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल रिटेलर कंपनियों के नोटिफिकेशन के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानि जेट फ्यूल की कीमत में 4,162.5 रुपये या 3.9 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। पहले यह कीमत 1.06 लाख रुपये प्रति किलोलीटर थी। इससे हवाई यात्रा करना सस्ता हो सकता है। इसकी वजह है कि जेट फ्यूल के दाम घटने से विमानन कंपनियों के लिए इसकी खरीद सस्ती बनेगी। ऐसे में हो सकता है कि वह लागत में गिरावट का फायदा हवाई यात्रियों को भी दें।

साल 2023 की दूसरी तिमाही में ATF की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी गई। यह 1 सितंबर 2023 तक लगातार तीन महीनों तक बढ़ी और 1.12 लाख रुपये प्रति किलोलीटर तक पहुंच गई। उस अवधि में 26 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई। अब जनवरी लगातार तीसरा महीना है, जब विमान ईंधन के दाम में कटौती की गई है। इससे पहले नवंबर में ATF के दाम में लगभग छह प्रतिशत (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी। दिसंबर में इसमें 5,189.25 या 4.6 प्रतिशत की कमी की गई थी।

विमानन कंपनियों के शेयरों में उछाल


जेट फ्यूल की कीमत में कटौती का असर विमानन कंपनियों के शेयरों पर हल्का ही सही लेकिन दिख रहा है। स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयर ने शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की तेजी देख ली है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 62 रुपये पर पहुंच गया। Interglobe Aviation (IndiGo) शेयर की कीमत में शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई 3,047.80 क्रिएट हुआ। जेट एयरवेज इंडिया (Jet Airways India) का शेयर 2 प्रतिशत तक चढ़कर 59 रुपये पर पहुंच गया।

Stock Ideas: अगले 3-4 सप्ताह के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, करा सकते हैं मोटा मुनाफा

जेट फ्यूल की कीमत में कटौती से विमानन कंपनियों को फायदा होता है, क्योंकि उनकी ऑपरेशनल कॉस्ट में ईंधन की हिस्सेदारी लगभग 40% है। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स की औसत दर के आधार पर, ATF की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।