Credit Cards

13% तक गिर सकता है इस बैंक का शेयर, कोटक ने दी बेचने की सलाह, जानें कारण

AU Small Finance Bank Shares: इस शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 23 ने इसे 'बाय' रेटिंग, 6 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। हालांकि टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 8:01 PM
Story continues below Advertisement
AU Small Finance Bank shares: कोटक का कहना है कि इस शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अब आकर्षक नहीं रह गया है

AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में सोमवार 14 जुलाई को लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई और BSE पर कीमत 797.40 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 805.10 रुपये पर सेटल हुआ। यह गिरावट ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। हालांकि उसने बैंक के टारगेट प्राइस में लगभग 8% की बढ़ोतरी भी की है।

कोटक ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की रेटिंग को "ऐड (Add)" से घटाकर "सेल (Sell)" कर दिया है, जबकि टारगेट प्राइस को ₹650 से बढ़ाकर ₹700 प्रति शेयर किया गया है। यह सोमवार के बंद भाव से 13% और शुक्रवार के बंद भाव से 15% की गिरावट की ओर इशारा करता है। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में 41 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अब आकर्षक नहीं: कोटक

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट से जुड़ी चुनौतियों ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक के मुनाफे को नुकसान पहुंचाया था। इन दिक्कतों के मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में सुधरने की उम्मीद है। अगर व्यापक आर्थिक परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं, तो AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी राइवल की तुलना में बेहतर ग्रोथ दे सकता है।


हालांकि, कोटक का कहना है कि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आए हालिया उछाल के चलते अब इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो उतना आकर्षक नहीं रहा। ऐसे में कोटक का मानना है कि इसकी दूसरे आकर्षक वैल्यू वाले शेयरों के जरिए साइक्लिकल रिकवरी थीम खेलना अधिक बेहतर रहेगा।

LIC के साथ पार्टनरशिप

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पिछले सप्ताह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इस गठबंधन के तहत बैंक अपनी शाखाओं के जरिए LIC के लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों को बेचेगा। इससे देश के उन वर्गों तक बीमा की पहुंच आसान होगी, जो अभी तक बैंकिंग और इंश्योरेंस सेवाओं से वंचित हैं।

डिपॉजिट में मजबूत ग्रोथ

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया कि चौथी तिमाही में उसका डिपॉजिट तिमाही आधार पर 10.7 फीसदी बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 1.12 लाख करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर यह आंकड़ा 27.2% की ग्रोथ को दिखाता है।

करंट और सेविंग्स अकाउंट (CASA) डिपॉजिट में 5.4% की तिमाही ग्रोथ दर्ज की गई। यह दिसंबर तिमाही के 34,492 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,250 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, सालाना आधार पर इसमें 15.2% की ग्रोख देखी गई। हालांकि, CASA रेशियो पिछली तिमाही के 30.6% से घटकर 29.2% पर आ गया है, जबकि एक साल पहले यह 32.2% था।

इस शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 23 ने इसे 'बाय' रेटिंग, 6 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' की रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें- Avenue Supermarts Share Price: स्टॉक 2% से ज्यादा टूटा, नतीजों के बाद पांच ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक में क्यो हो कमाई की रणनीति

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।