बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली करीब 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ निफ्टी 24800 के नीचे फिसला, बैंक निफ्टी 500 अंक से ज्यादा गिरा, मिडकैप और स्मॉलकैप में एक फीसदी से ज्यादा की बिकवाली रही। अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। मार्च 2020 के बाद में इंट्राडे में सबसे ज्यादा फिसलकर आज यह स्टॉक वायदा का टॉप लूजर बना। कारोबार के अंत में ये स्टॉक 1,497.50 अंक यानी 12.89 फीसदी गिरकर 1019.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटो शेयरों पर भी दबाव बनाया। हीरो और TVS 3फीसदी के ज्यादा फिसले। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3 फीसदी गिरे।
