Auto stocks : ऑटो शेयर आज बाजार के फोकस में हैं। Nifty Auto Index में 3 फीसदी की तेजी है। अमेरिका से रिश्ते सुधरने की उम्मीद और GST कटौती से पहले ही कंपनियों के दाम घटाने से ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयर टॉप गियर में हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स तीन फीसदी से ज्यादा उछला है। 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ भारत फोर्ज वायदा का टॉप गेनर बना है। वायदा के सभी टॉप गेनर्स ऑटो शेयर ही हैं।