Avalon Technologies : इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में शुरुआत हुई है। सुबह के कारोबार में निवेशकों को लिस्टिंग पर 1.15 फीसदी का घाटा हुआ था। इसके बाद समय के साथ आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों की स्थिति आगे भी बिगड़ती गई और निवेशकों का घाटा बढ़ता गया। अंत में Avalon Technologies के शेयर आज NSE पर 9.17 फीसदी की गिरावट के साथ 396 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।