Get App

Avalon Technologies : घाटे पर लिस्टिंग के बाद भी नहीं संभला शेयर, निवेशकों को पहले दिन ही 9% का नुकसान

Avalon Technologies : 436 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयरों की शुरुआत 431 रुपये के भाव पर हुई थी। दिन भर के कारोबार में यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस को नहीं छू पाया। इस शेयर का इंट्राडे हाई 435.30 रुपये रहा। वहीं, बिकवाली के दबाव के चलते यह स्टॉक इंट्राडे में 387.75 रुपये के निचले लेवल पर आ गया था

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 7:08 PM
Avalon Technologies : घाटे पर लिस्टिंग के बाद भी नहीं संभला शेयर, निवेशकों को पहले दिन ही 9% का नुकसान
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में शुरुआत हुई है।

Avalon Technologies : इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में शुरुआत हुई है। सुबह के कारोबार में निवेशकों को लिस्टिंग पर 1.15 फीसदी का घाटा हुआ था। इसके बाद समय के साथ आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों की स्थिति आगे भी बिगड़ती गई और निवेशकों का घाटा बढ़ता गया। अंत में Avalon Technologies के शेयर आज NSE पर 9.17 फीसदी की गिरावट के साथ 396 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इश्यू प्राइस को नहीं छू पाया शेयर

जो निवेशक लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक में बने रहे उन्हें आज 40 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ है। बता दें कि 436 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयरों की शुरुआत 431 रुपये के भाव पर हुई थी। दिन भर के कारोबार में यह स्टॉक अपने इश्यू प्राइस को भी नहीं छू पाया। इस शेयर का इंट्राडे हाई 435.30 रुपये रहा। वहीं, बिकवाली के दबाव के चलते यह स्टॉक इंट्राडे में 387.75 रुपये के निचले लेवल पर आ गया था।

एक्सपर्ट्स की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें