Get App

Air India Ahmedabad Plane Crash: एविएशन स्टॉक्स के साथ-साथ होटल, टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों को भी नुकसान; शेयर 4% तक फिसले

Ahmedabad Plane Crash Impact: अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दिखी। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 प्लेन अहमदाबाद से दोपहर 1.38 बजे लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ और कुछ ही पलों में क्रैश हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 6:19 PM
Air India Ahmedabad Plane Crash: एविएशन स्टॉक्स के साथ-साथ होटल, टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों को भी नुकसान; शेयर 4% तक फिसले
एयर इंडिया की फ्लाइट फ्लाइट AI171 के साथ हुई इस दुर्घटना से हवाई यात्रा को लेकर डर बढ़ सकता है।

12 जून को एविएशन स्टॉक्स के साथ-साथ होटल और ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। यह तब हुआ, जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में क्रैश हो गया। इसमें चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 170 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

हादसे की खबर आते ही इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइन कंपनियों के शेयरों को झटका लगा और ये 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इंडिगो का शेयर बीएसई पर 2.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 5483.25 रुपये पर और स्पाइसजेट का शेयर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.68 रुपये पर बंद हुआ।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के साथ हुई इस दुर्घटना से हवाई यात्रा को लेकर डर बढ़ सकता है। ऐसे में एविएशन स्टॉक्स में आगे और गिरावट आ सकती है। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 प्लेन अहमदाबाद से दोपहर 1.38 बजे लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ और कुछ ही पलों में क्रैश हो गया। पैसेंजर्स में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं।

थॉमस कुक इंडिया दिन में 4 प्रतिशत तक फिसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें