7 नवंबर को ये 6 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Piramal Enterprises पर JM Financial Services की सोनी पटनायक ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए Piramal Enterprises के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1099 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1075 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
Interglobe Aviation पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 4175 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: आज 6 नवंबर को सेंसेक्स, निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। IT इंडेक्स में करीब 4 महीने की बड़ी इंट्रा-डे तेजी नजर आई। एनर्जी, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल 7 नवंबर को इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Pidilite

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए पिडीलाइट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3182 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 3250 से 3300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - Axis Bank


राजेश सातपुते ने कहा कि कल कमाई के लिए एक्सिस बैंक के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1170 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1205 से 1230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1160 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Interglobe Aviation

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 4086 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4175 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4039 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Nippon Life India

कविता जैन ने कहा कि कल कमाई के लिए निप्पॉन लाइफ इंडिया के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 737 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 729 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 760 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

JM Financial Services की सोनी पटनायक का BTST कॉल - Piramal Enterprises

सोनी पटनायक ने एसटीबीटी कॉल देते हुए पिरामल एंटरप्राइजेज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1099 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 1150 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1075 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - Tech Mahindra

अमित सेठ ने कहा कि कल कमाई के लिए टेक महिंद्रा के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1694 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।