बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Granules India के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 587 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Granules Indiaके शेयर में 635 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 564 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
KPIT Techonlogy पर मिडकैप सेगमेंट से Geojit Financial के गौरांग शाह ने 1488 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयरों पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई प्रू, टाइटन, मैक्स फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। मणप्पुरम फाइनेंस, सिप्ला, एबोट, अदाणी पोर्ट्स और एनएमडीसी के शेयर में लॉन्ग अनवाइडिंग देखने को मिली। जबकि डिक्सन टेक, बीईएल, भेल, एएंडटी टेक सर्विसेस और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्यूनिकेशंस, ग्रैन्यूल्स इंडिया, सीएएमएस और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Tata Communications

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि टाटा कम्यूनिकेशंस के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1840 के स्ट्राइक वाली कॉल 29.80 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 42/50 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 20 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Granules India Future


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से ग्रैन्यूल्स इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 635 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 564 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 587 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

45 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज मेटल और एंटरटेनमेंट दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः CAMS

Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में सीएएमएस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4669 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4610 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 4720 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः KPIT Technology

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज केपीआईटी टेक्नोलॉजी के स्टॉक में 1488 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2000 रुपये तक अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।