Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 6917.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,863.56 करोड़ रुपये था। एक्सिस बैंक ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।