Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 4 फीसदी से अधिक उछलकर 1,172 रुपये पर पहुंच गया। यह तेजी बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। एक्सिस बैंक ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 6,917.57 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 13,533 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 12,315 करोड़ रुपये थी। वहीं इसी अवधि में कुल आय बढ़कर 37,142 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 31,660 करोड़ रुपये थी।