Axis Bank Share Price: शानदार नतीजे के बाद जमकर खरीदारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर, बेच दें या बने रहें, एक्सपर्ट्स की ये है राय

Axis Bank Share Price: शानदार नतीजे के दम पर एक्सिस बैंक के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। मुनाफा लेकर निकल लें या बने रहें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 तगड़ा मुनाफा हुआ।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 तगड़ा मुनाफा हुआ। नतीजे का ऐलान होने के एक दिन बाद बैंक के शेयरों में आज 21 अक्टूबर को खरीदारी का तेज रूझान दिख रहे है। एक्सिस बैंक के शेयर करीब सात फीसदी की तेजी के साथ आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 879.95 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए।

    ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद कुछ निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की जिसके चलते भाव में कुछ सुस्ती आई और अभी यह 873 रुपये के भाव पर है। बाजार के जानकारों का आकलन है कि अभी भी इस शेयर में दम दिख रहा है और शानदार कमाई करा सकता है।

    10 मिनट में ही एक सीनियर एंप्लॉयी को निकाल दिया कंपनी से बाहर, Wipro के चेयरमैन का बड़ा खुलासा


    Motilal Oswal

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सितंबर तिमाही के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वित्त वर्ष 2023 के नेट प्रॉफिट के अनुमान में 17 फीसदी और वित्त वर्ष 2024 के अनुमान में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे 975 रुपये के टारगेट पर निवेश की सलाह दी है जो मौजूदा भाव से 12 फीसदी अपसाइड है ।

    LKP Research

    ब्रोकरेज फर्म एलकेपी रिसर्च ने एक्सिस बैंक में निवेश के लिए 1005 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी अपसाइड है।

    Buzzing Stocks: सिर्फ 2 महीने में 621% चढ़ा इस टेक्सटाइल कंपनी का शेयर, अब स्टॉक स्पिल्ट और बोनस शेयर जारी करने की है तैयारी

    Morgan Stanley

    अमेरिका के वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने एक्सिस बैंक की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है यानी मौजूदा भाव पर निवेश कर 32 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि अगली छमाही में बैंक के कारोबार में तेजी आएगी।

    JPMorgan

    वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी जेपीमॉर्गन ने एक्सिस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है। जेपीमॉर्गन ने एक्सिस बैंक में निवेश के लिए टारगेट प्राइश बढ़ाकर 780 रुपये से 990 रुपये कर दिया है यानी कि 13 फीसदी अपसाइड। जेपीमॉर्गन के मुताबिक तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में 0.36 फीसदी की सुधार आश्चर्यजनक रहा और मार्जिन में सुधार के चलते वित्त वर्ष 2023/वित्त वर्ष 2024 के ईपीएस में 16 फीसदी की तेजी दिख सकती है। जेपीमॉर्गन के मुताबिक इसका वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है और पियर ग्रुप के मुकाबले 25 फीसदी सस्ता है।

    अच्छे रिटर्न के बाद अब Deepak Fertilizers, Gravita India और PNB Housing Finance में बने रहें या निकलें?

    Goldman Sachs

    अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने 1053 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जो मौजूदा भाव से 21 फीसदी अपसाइड है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक बैंक के कारोबार में तेजी का रूझान आगे भी बने रहने के आसार दिख रहे हैं।

    Axis Bank के कैसे रहे नतीजे

    बैंक ने 20 अक्टूबर को सितंबर 2022 के नतीजों का ऐलान किया। बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी और तिमाही आधार पर 29 फीसदी की उछाल के साथ सितंबर 2022 तिमाही में 5329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अनुमान के मुकाबले अधिक रहा। इस अवधि में ब्याज से होने वाली नेट इनकम भी सालाना आधार पर 31 फीसदी की उछाल के साथ 10360.3 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 3.39 फीसदी पर रही जो सालाना आधार पर 0.57 फीसदी अधिक थी।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।