Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 तगड़ा मुनाफा हुआ। नतीजे का ऐलान होने के एक दिन बाद बैंक के शेयरों में आज 21 अक्टूबर को खरीदारी का तेज रूझान दिख रहे है। एक्सिस बैंक के शेयर करीब सात फीसदी की तेजी के साथ आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 879.95 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए।
ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद कुछ निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की जिसके चलते भाव में कुछ सुस्ती आई और अभी यह 873 रुपये के भाव पर है। बाजार के जानकारों का आकलन है कि अभी भी इस शेयर में दम दिख रहा है और शानदार कमाई करा सकता है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सितंबर तिमाही के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वित्त वर्ष 2023 के नेट प्रॉफिट के अनुमान में 17 फीसदी और वित्त वर्ष 2024 के अनुमान में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे 975 रुपये के टारगेट पर निवेश की सलाह दी है जो मौजूदा भाव से 12 फीसदी अपसाइड है ।
ब्रोकरेज फर्म एलकेपी रिसर्च ने एक्सिस बैंक में निवेश के लिए 1005 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी अपसाइड है।
अमेरिका के वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली ने एक्सिस बैंक की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है यानी मौजूदा भाव पर निवेश कर 32 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि अगली छमाही में बैंक के कारोबार में तेजी आएगी।
वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी जेपीमॉर्गन ने एक्सिस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है। जेपीमॉर्गन ने एक्सिस बैंक में निवेश के लिए टारगेट प्राइश बढ़ाकर 780 रुपये से 990 रुपये कर दिया है यानी कि 13 फीसदी अपसाइड। जेपीमॉर्गन के मुताबिक तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में 0.36 फीसदी की सुधार आश्चर्यजनक रहा और मार्जिन में सुधार के चलते वित्त वर्ष 2023/वित्त वर्ष 2024 के ईपीएस में 16 फीसदी की तेजी दिख सकती है। जेपीमॉर्गन के मुताबिक इसका वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है और पियर ग्रुप के मुकाबले 25 फीसदी सस्ता है।
अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने 1053 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जो मौजूदा भाव से 21 फीसदी अपसाइड है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक बैंक के कारोबार में तेजी का रूझान आगे भी बने रहने के आसार दिख रहे हैं।
Axis Bank के कैसे रहे नतीजे
बैंक ने 20 अक्टूबर को सितंबर 2022 के नतीजों का ऐलान किया। बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70 फीसदी और तिमाही आधार पर 29 फीसदी की उछाल के साथ सितंबर 2022 तिमाही में 5329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अनुमान के मुकाबले अधिक रहा। इस अवधि में ब्याज से होने वाली नेट इनकम भी सालाना आधार पर 31 फीसदी की उछाल के साथ 10360.3 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 3.39 फीसदी पर रही जो सालाना आधार पर 0.57 फीसदी अधिक थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।