Get App

Axis Bank Stocks: नुवामा ने एक्सिस बैंक के स्टॉक का टारगेट प्राइस घटाया, क्या अब स्टॉक्स को बेचने का समय आ गया है?

Axis Bank Stocks: एक्सिस बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में खराब रहा है। इसका असर 18 जुलाई को इसके शेयरों पर दिखा। मार्केट खुलते ही स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गया। हालांकि, बाद में यह थोड़ा संभलने में कामयाब रहा। जून तिमाही में बैंक का प्रॉफिट घटा है और एसेट क्वालिटी भी खराब हुई है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:58 AM
Axis Bank Stocks: नुवामा ने एक्सिस बैंक के स्टॉक का टारगेट प्राइस घटाया, क्या अब स्टॉक्स को बेचने का समय आ गया है?
18 जुलाई को सुबह 9:35 बजे एक्सिस बैंक के स्टॉक का प्राइस 4.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,112.80 रुपये चल रहा था।

एक्सिस बैंक ने 17 जुलाई को जून तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। बैंक ने स्टॉक मार्केट्स बंद होने के बाद नतीजें पेश किए। बैंक का प्रदर्शन ज्यादातर मामलों में कमजोर रहा है। नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी गिरावट आई है। बैंक का एनपीए बढ़ा है। एक्सिस बैंक इंडिया के बड़े बैंकों में से एक है। जून तिमाही के नतीजों के बाद विदेशी ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक्सिस बैंक की रेटिंग घटा दी है। उसने शेयरों का टारगेट प्राइस भी काफी घटा दिया है। 18 जुलाई को मार्केट ओपन होने पर एक्सिस बैंक के शेयरों पर इसका असर दिखा। शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गया।

दो ब्रोकरेज फर्मों ने एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग घटाई

Nuvama ने Axis Bank के शेयर की रेटिंग 'Buy' से घटाकर 'hold' कर दी है। उसने शेयरों का टारगेट प्राइस भी 1400 रुपये से घटाकर 1,180 कर दिया है। रिवाइज्ड प्राइस 17 जुलाई को शेयर के बंद प्राइस के करीब है। इसका मतलब है कि फिलहाल इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है। JP Morgan ने भी एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग घटाई है। उसने रेटिंग 'ओवरवेट' से घटाकर'न्यूट्रल' कर दी है। टारगेट प्राइस को 1,315 रुपये से घटाकर 1,265 रुपये कर दिया है। यह एक्सिस बैंक के इनवेस्टर्स के लिए बड़ा झटका है।

जून तिमाही में एक्सिस बैंक का प्रदर्शन खराब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें