केंस टेक्नोलॉजी को आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर एंड एसेंबली टेस्ट (ओएसएटी) फैसिलिटी के लिए एप्रूवल मिल गया है। कंपनी इंडियन सेमीकंडक्टर मिशन के तहत यह फैसिलिटी शुरू करेगी। कंपनी इसे गुजरात के साणंद में शुरू करेगी। यहां पहले से माइक्रोन टेक्नोलॉजी और सीजी पावर की ओएसएटी प्लांट्स बन रहे हैं। केंस टेक्नोलॉजी के इस प्रोजेक्ट पर 3,300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 70 फीसदी निवेश केंद्र और राज्य सरकारें कर रही हैं, जबकि बाकी का निवेश कंपनी करेगी। केंस ने पहले से मलेशिया के ग्लोबेट्रोनिक्स और ताइवान के एपोटोस और रिसाइनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है।
