Bajaj Auto Q1 Results: बजाज ग्रुप की दोपहिया और तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों ने आज इंट्रा-डे के निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। आज कारोबारी नतीजे आने से पहले बजाज ऑटो के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा था और यह 1% से अधिक टूट गया था। हालांकि जैसे ही जून 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे आए, निचले स्तर से शेयरों डेढ़ फीसदी से अधिक रिकवरी की। हालांकि इस रिकवरी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की जिसके चलते शेयरों की अधिकतर तेजी गायब हो गई। आज बीएसई पर यह 0.64% की गिरावट के साथ ₹8177.05 पर बंद हुआ है। नतीजे आने से पहले इंट्रा-डे में यह 1.28% फिसलकर ₹8,125.00 तक आ गया था जिससे नतीजे आने के बाद यह 1.79% रिकवर होकर ₹8,270.15 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था।
