Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो के शानदार तिमाही नतीजे पर आज इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मची हुई है। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर आज 4% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2023 में लगातार तीसरी तिमाही रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। इसका तगड़ा असर शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में BSE पर यह करीब 6 फीसदी के उछाल के साथ 7625 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिनदिन के आखिरी में यह 5.35 फीसदी की मजबूती के साथ 7596.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
बजाज ऑटो को लेकर ब्रोकरेज का मिला-जुला रुझानहै। इलेक्ट्रिफिकेशन, प्रोडक्ट मिक्स में सुधार और सेल्स में तेजी के दम के चलते बजाज ऑटो को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटव हैं। हालांकि बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते चिंता भी बनी हुई है। जेफरीज ने इसे 9000 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-26 में इसका दोपहिया सेगमेंट 15 फीसदी की वॉल्यूम CAGR से बढ़ सकता है। इसके अलावा 13 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिफिकेशन पर बढ़ा हुआ फोकस अच्छा संकेत है। तीन पहिया सेगमेंट को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
मॉर्गन स्टैनले ने इसे 8082 रुपये के टारगेट पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ सिटी ने इसे सेल रेटिंग दी है और टारगेट 5000 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मोटरसाइकिल को लेकर कॉम्पटीशन काफी हाई है और एक्सपोर्ट के ट्रैक पर आने में अभी लंबा समय लग सकता है।
Bajaj Auto के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही
दिसंबर तिमाही में दोपहिया गाड़ियों की शानदार बिक्री और प्राइस हाइक और बढ़ती मांग के चलते नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 2,041.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 30 फीसदी उछलकर 12,113.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्जिन 1 फीसदी बढ़कर 20.1 फीसदी हो गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।