Bajaj Auto share: बजाज ऑटो के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 9060.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि कंपनी ने लॉन्च के 5 महीने बाद ही दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 की कीमतों में कटौती की है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों के लिए निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.53 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 12,772.15 रुपये और 52-वीक लो 5,990.05 रुपये है।
Bajaj Auto पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस सिक्योरिटीज ने बताया कि टू-व्हीलर कंपनी ने फ्रीडम 125 के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमतों में 5000 रुपये और मिड-लेवल वेरिएंट की कीमतों में 10000 रुपये की कटौती की है। वहीं, दिवाली के बाद चुनिंदा पल्सर वेरिएंट की कीमतों में भी कटौती की गई है। कीमतों में कटौती इन्वेंट्री को खाली करने के लिए हो सकती है। निवेशकों को कंपनी का यह कदम पसंद नहीं आया, जिससे शेयरों में बिकवाली हो रही है।
सुस्त मांग से जूझ रही है Bajaj Auto
बजाज ऑटो सुस्त मांग से जूझ रही है क्योंकि त्यौहारी सीजन के बावजूद नवंबर में घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी की नवंबर में घरेलु बिक्री 2.40 लाख यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में बेची गई 2.57 लाख यूनिट से कम है।
एनालिस्ट्स ने पहले अनुमान लगाया था कि हाई बेस और त्योहारी सीजन की टाइमिंग से बजाज ऑटो की नवंबर की थोक बिक्री पर असर पड़ेगा, जिससे मासिक बिक्री प्रभावित होगी। हालांकि, निर्यात में पिछले साल की तुलना में 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 1.80 लाख यूनिट रही। निर्यात में ठोस बढ़ोतरी ने कंपनी को नवंबर में कुल बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने में मदद की, जो 4.22 लाख यूनिट रही।
Bajaj Auto के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान
इस बीच, भविष्य को देखते हुए बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने हाल ही में CNBC-TV18 के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी का लक्ष्य इंडस्ट्री के 6-8 फीसदी ग्रोथ के पूर्वानुमान से बेहतर प्रदर्शन करना है। बजाज ने नए लॉन्च का लाभ उठाकर और तेजी से बढ़ते 125 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करके इसे हासिल करने की योजना बनाई है, जहां इसका 24-25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।