Bajaj Consumer Care Shares: बजाज ग्रुप की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की यह तेजी कंपनी के एक ऐलान पर आई जिसके तहत कंपनी ने शेयर बायबैक को लेकर अपनी योजना के बारे में खुलासा किया है। यह लगातार दूसरा साल है, जब कंपनी शेयरहोल्डर्स से शेयरों को वापस खरीदने यानी शेयर बायबैक पर विचार कर रही है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 5% से भी अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.06% की बढ़त के साथ ₹245.35 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.43% उछलकर ₹253.45 पर पहुंच गया था।
क्या ऐलान किया है Bajaj Consumer Care ने?
बजाज कंज्यूमर केयर ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 24 जुलाई को इसके बोर्ड की बैठक होने वाली है जिसमें इसके इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि अक्टूबर 2024 से यानी जब से बायबैक के नए नियम प्रभावी हुए हैं, तब से शेयर बायबैक के ऐलान कम हो गए हैं। नए नियमों के तहत इक्विटी शेयरों के बायबैक से जो इनकम मिलती है, उस पर अब शेयरहोल्डर को ही टैक्स चुकाना होगा जबकि इससे पहले इस आय पर टैक्स देनदारी कंपनियों पर बनती है।
पिछले साल किस भाव पर हुआ था शेयर बायबैक?
बजाज कंज्यूमर केयर लगातार दूसरे साल शेयर बायबैक करने वाली है। पिछले साल वर्ष 2024 में इसने शेयरों को वापस खरीदा था। पिछले साल जुलाई 2024 में कंपनी ने ₹166.49 करोड़ के शेयरों के बायबैक का ऐलान किया था। यह बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए हुआ था, यानी कि इसके तहत कंपनी ने पहले से तय फिक्स भाव पर शेयरों का बायबैक किया था और यह भाव ₹290 प्रति शेयर था। कंपनी के शेयर अभी इस लेवल से नीचे हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर पिछले साल 4 सितंबर 2024 को ₹288.70 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 47.37% फिसलकर 3 मार्च 2025 को ₹151.95 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से 6 ने इसे खरीदारी और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹300 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹181 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।