Credit Cards

Dodla Dairy Share Price Falls: कमजोर नतीजे पर 7% टूटे शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

Dodla Dairy Share Price Falls: करीब चार साल पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए डोडला डेयरी के शेयर जून तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम हो गए। देश-विदेश में फैले हुए कारोबार वाली इस कंपनी के कमजोर नतीजे ने शेयरों पर भारी दबाव बनाया। चेक करें कि कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और इसके शेयरों का टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Dodla Dairy Share Price Falls: दक्षिण भारत में दही, मक्खन, आईसक्रीम, फ्लेवर्ड दूध इत्यादि बेचने वाली डोडला डेयरी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही।

Dodla Dairy Share Price Falls: दक्षिण भारत में दही, मक्खन, आईसक्रीम, फ्लेवर्ड दूध इत्यादि बेचने वाली डोडला डेयरी के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिर गया और ऑपरेशनल लेवल पर भी कंपनी के नतीजे फीके रहे। इसके चलते शेयरों को करारा शॉक लगा और यह 7% से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 5.94% की गिरावट के साथ ₹1361.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.50% टूटकर ₹1338.45 पर आ गया था।

कैसी रही Dodla Dairy के लिए जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में डोडला डेयरी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹65 करोड़ से 3.4% गिरकर ₹62.8 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10% उछलकर ₹1,007 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेशनल फ्रंट की बात करें तो कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% गिरकर ₹83 करोड़ पर आ गया जबकि मार्जिन 300 बेसिस प्वाइंट्स यानी 3% गिरकर 11.5% से 8.2% पर आ गया।


चार साल पहले हुई थी घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री

डोडला डेयरी के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब चार साल पहले 28 जून 2021 को एंट्री हुई थी। इसके ₹520.18 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹428 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। इसके आईपीओ को निवेशकों को धमाकेदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 45.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री डोडला डेयरी, डेयरी टॉप और डोडला+ ब्रांड नाम से विदेशों में और घरेलू मार्केट में डोडला, डोडला डेयरी और केसी+ के ब्रांड नाम से इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है।

अब डोडला डेयरी के शेयरों की एक साल में चाल में बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को को यह ₹962.05 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन महीने में यह 58.29% उछलकर ₹1522.85 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 3 एनालिस्ट्स में से इसे सभी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1640 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1500 है।

HDFC Bank को एक भी सेल रेटिंग नहीं, Q1 नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों का ये है रुझान, चेक करें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।