Top F&O Calls: बाजार में वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में कैन फिन होम्स, एसआरएफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एनएमडीसी और श्रीराम फाइनेंस के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, श्री सीमेंट, जीएनएफसी और एचपीसीएल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज, संवर्धन मदरसन, दीपक नाइट्राइट, इंफोसिस और एलएंडटी में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि कोफोर्ज, विप्रो, हिंडाल्को, पेट्रोनेट एलएनजी और इंडिया सीमेंट्स के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52400, 52500 और 52600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52300, 52200 और 52000 के स्तर पर नजर आये।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के शानदार एफएंडओ कॉल्स
HDFC Bank Future : खरीदें - 1736 रुपये, टारगेट - 1745 रुपये, स्टॉपलॉस - 1710 रुपये
Samvardhana Motherson Future : खरीदें - 204 रुपये, टारगेट - 217 रुपये, स्टॉपलॉस - 199 रुपये
Granules India Future : बेचें - 494 रुपये, टारगेट - 480 रुपये, स्टॉपलॉस - 505 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Bajaj Finance
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने Bajaj Finance पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Bajaj Finance की जुलाई की एक्सपायरी वाली 5500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 220 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 200 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)