बजाज हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल जैन का कहना है कि हाउसिग फाइनेंसिंग मार्केट की ग्रोथ के बीच कंपनी की ग्रोथ ट्रैक काफी मजबूत है। उनके मुताबिक, पिछले 3 साल में कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31% सीएजीआर की दर से बढ़ा है। हालांकि, उनका कहना था कि यह जरूरी नहीं है कि कंपनी की पिछले ग्रोथ से भविष्य के संकेत मिलते हों। बहरहाल सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हाउसिंग लोन की ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ के लिए मैदान साफ है।
